जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-पीला राम सिन्हा ब्लाक अध्यक्ष कलार समाज गीदम एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी/ अधिकारी फेडरेशन संगठन सचिव दंतेवाड़ा ने स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम में जाकर कोरोना वेक्सीन का पहला डोज लगवाया एवं अपील करते हुए कहाआप लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों से न घबराए अवश्य वेक्सीन का टीकाकरण लग वाये और दो गज की दूरी, मास्क को जीवन का हिस्सा बनाये।समाज के समस्त बुद्धिजीवों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप लोग घर से जरूरी काम पढ़ने पर ही घर से बाहर निकलें।सरकार के निर्देशन का पालन करें।जिला प्रशासन जगह- जगह केंद्र खोलें हैं आप अपने सुविधा अनुसार नजदीक जाकर मुफ्त में वैक्सीन टीकाकरण लगवाए बड़ चढ़कर कोरोना को हराने में मदद कीजिए हम लोग अवश्य जीतेगें।मैं जिला प्रशासन और समस्त कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले अधिकारी ,कर्मचारियों को इतने बढ़े महामारी के समय सेवा देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद
Stay home stay safe