जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-परपा थाना क्षेत्र के ग्राम बालिकोड़ा कोडावल निवासी युवक जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अचानक गाँव आने पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद कुछ लोगो ने मामले की जानकारी 112 को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जब पूछताछ किया तो मामले की सच्चाई का पता चला, जिसके बाद पुलिस युवक को समझाते हुए चली गई।

मामले के बारे में गाँव के कोटवार व सरपंच ने लोगो ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र बालीकोंडा कोण्डावल में रहने वाला कोरोना पीड़िता श्याम देव कश्यप पिता मोसू राम कश्यप उम्र 54 वर्ष को कोरोना हुआ था, जिसे धरमपुरा कवारेटाईन सेंटर में भर्ती किये थे, और अभी कवारेटाईन सेंटर से भाग कर आया है। इस बात की जानकारी मिलने पर जब 112 की टीम श्याम देव के घर पर जाकर पूछने पर बताया मुझे कोरोना हुआ था और दिनांक 24 अप्रैल को धरमपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किये थे, और मैं सेंटर से भाग कर नहीं आया हूं , मेरा तबीयत ठीक हो गया है तो मुझे डिस्चार्ज किया गया तो मैं घर आ गया हूं। पीड़िता द्वारा डिस्चार्ज पर्ची दिखाने पर डिस्चार्ज पर्ची भी दिखाया, जिसे 14 दिन में डिस्चार्ज किया गया है। प्रार्थी को इस बाद कि हिदायद दिया गया है कि अगर दोबारा तबीयत खराब होता है तो हॉस्पिटल जाकर चेकअप कराये। इस दौरान
दीपक यादव, महिला आरक्षक दशरी नेताम , व चालक राजेंद्र बघेल मौजूद थे।