जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-लोगों की लापरवाही एक बार फिर से कोरोना को आमंत्रण देता दिखाई दे रहा हैं ।लोगों ने मान लिया है कोरोना विदा हो चुका है ।वैक्सीन जरूर चल रहा है। लेकिन अन्य राज्यों से समाचार चिंतित करने वालेआने लगे हैं ।हम लापरवाही से बाजार, विवाह कार्यक्रम,स्कूलें भी शुरू कर रहें हैं ।दूसरी ओर पूरे देश में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है ।इस प्रसार में किसी भी सरकार, प्रशासन का दोष नहीं है दोष केवल नागरिकों का है ।लेकिन अगर प्रसार होने लगा तो सारा ठीकरा सरकार पर ही फूटता है इसलिए सरकार को दूरदृष्टि से काम लेते निर्णय लेना चाहिए ।मास्क पहनना तो लोग बिल्कुल भूल चुके हैं जिसका खामियाजा फिर से भुगतना पड़ सकता हैं ।सरकार से उम्मीद होगी कि जिला स्तर पर पाबंदिया लगाना शुरू कर दे अन्यथा इसका प्रसार अन्य राज्यों से आने में कोई समय नहीं लगेगा ।लोगों की लापरवाहियां ही कोरोना रिटर्न्स का प्रमुख कारण होगा ।ऐसे में सख्ती के अलावा दूसरा उपाय नहीं होगा, इस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए ।