November 28, 2023
Uncategorized

कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया गया

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गाय गोठान के पास झारउमर गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक प्रकाश नायक, गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक 227 शिव कुमार यादव के टीम तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. चतुर कश्यप पिता रतन कश्यप उम्र 24 साल निवासी बेडा उमरगांव ठोठापारा 2. सावन कुमार पानीगा्रही पिता नीलाम्बर पानीग्राही उम्र 37 साल निवासी आसना नयापारा 3. महेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व0 महादेव सिंह बघेल उम्र 46 साल निवासी आसना बनवापारा का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7110/-रूपये, व मोटर सायकल बिना नंबर ग्लैमर एवं स्पलेण्डर सिल्वर रंग का CG 27 B 9425 तास के 52 पत्ते को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

आरोपी- 1. चतुर कश्यप पिता रतन कश्यप उम्र 24 साल निवासी बेडा उमरगांव ठोठापारा 2. सावन कुमार पानीगा्रही पिता नीलाम्बर पानीग्राही उम्र 37 साल निवासी आसना नयापारा 3. महेन्द्र सिंह बघेल पिता स्व0 महादेव सिंह बघेल उम्र 46 साल निवासी आसना बनवापारा।
बरामद- नगदी रकम नगदी 7110/-रूपये, व मोटर सायकल बिना नंबर ग्लैमर एवं स्पलेण्डर सिल्वर रंग का CG 27 B 9425 के 52 पत्ते ।

Related posts

बादशाह ने जाना सहदेव का हाल, परिजनों से की बात
मेकाज के एसआईसीयू में रखा गया है ऑब्जर्वेशन के लिए

jia

कमर में बंधी चाबी को ले गए 25 किमी तब हुई मृतक की शिनाख्त
आसना के तमाकोनी में मिले शव की हुई पहचान, सोमवार को होगा पीएम

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!