March 21, 2023
Uncategorized

सीपीआई ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को नौकरी, और घायलों को उच्च इलाज़ की मांग रखी

Spread the love

जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदर्शन के चौथे दिवस सैकडों की संख्या में जुटे ।सीपीआई के नेता भीमसेन मंडावी, विमला सोरी, जितेंद्र सोरी, कोवासी बोमड़ा ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि सीएम प्रवास में आने वाले ग्रामीणों की दुर्घटना में मृत्यु और घायलों के प्रति सरकार और प्रशासन का रवैय्या बेहद गैरजिम्मेदार रहा है ।मृतकों को दी गयी सहायता राशि अपर्याप्त है ।नेताओं ने घायलों का ठीक ढंग से इलाज नहीं होने का आरोप लगाया ।विमला सोरी स्वयं ही घायलों के विषय मे जिला पंचायत सीईओ से दूरभाष पर वार्ता कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफेर करने का निवेदन किया तो उन्होंने डॉक्टर से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया।घायलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है ।छोटेगुडरा कटेकल्याण की लखमे
का हड्डी टूट गया है। बगैर जांच ही बाहर से ही हड्डी के क्रेक होने का स्पष्ट संकेत दिखता है ।परिजन डिमरापाल हॉस्पिटल में परेशान है ।अपने कुव्यवस्था के लिए कुख्यात यह मेडिकल कॉलेज केवल हाथी का दांत है बाहर से अच्छा दिखाई देता है लेकिन अंदर स्थिति बदतर है ।इसके अलावा हाड़मामुंडा के बामन का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है ।ऐसे में बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में ले जाना चाहिए लेकिन सरकार और प्रशासन को इनकी सुध नहीं ।मृतकों में दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और राहत राशि 10 लाख रुपये दिए जाने की मांग पार्टी करती है ।इसी बीच सूत्रों से खबर आई कि जिला प्रशासन ने घायलों के विषय में संज्ञान लेते घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर की तैयारी कर दी है ।बहरहाल,घटना लगभग सप्ताह होने को है और अब प्रशासन को थोड़ी सुध आ रही खैर देर से आये तो अच्छा आना चाहिए ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके ।

Related posts

जिला पुलिस द्वारा बालोद थाना सुरेगांव और थाना अर्जुंदा क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रो,कंटेन्टमेंट जोन एवं ग्रामों का फ्लैग मार्च कर किया निरीक्षण।

jia

नक्सल क्षेत्र के 138 युवाओं को सीआरपीएफ करवायेगा भारत भृमण , देश के अन्य राज्यो की संस्कृति से बीजापुर के युवा होंगे अवगत

jia

भैरमगढ़ ब्लाक के 8 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बनाने प्रभारी मंत्री ने दिए 3 करोड़ 68 लाख की सौगात,
भैरमगढ़ के सुदूर क्षेत्रों में सर्वसुविधायुक्त उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!