जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-सीपीआई के प्रमुख नेता और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार बोमड़ा कवासी ने कोरोना का टीका लगाया और जिलेवासियों को टीका लगाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी भी अफवाह में न पड़कर वैक्सीन लगाए ।खुद को पहले सुरक्षित करेंगे तो परिवार सुरक्षित होगा ,परिवार सुरक्षित होगा तो देश सुरक्षित होगा ।बोमड़ा कवासी ने बताया कि पहला डोज़ के बाद यह दूसरा डोज़ है किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं हुई ।ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगाने की अपील करता हूं ।