जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-लगातार 5वें दिन स्थानीय दुर्गा पंडाल दंतेवाड़ा में(सीपीआई) अखिल भारतीय आदिवासी महासभा में अब रंग परवान चढ़ने लगा है ।भाजपा और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन में दूरदराज क्षेत्रों से ग्रामीण इकठ्ठा होने लगे हैं ।

नेताओं में पूर्व विधानसभा उम्मीदवार कोवासी बोमड़ा और भीमसेन मंडावी ने ज़िया न्यूज़ को बताया कि दोनों ही दलों ने बस्तर की जनता को खूब ठगा है ।भाजपा शासनकाल में निर्दोष आदिवासियों को नक्सल केसों में फसाकर जेलों में ठूस दिया गया तो कांग्रेस ने इन बंदियों की रिहाई का वादा करके सत्ता में आ गई ।सत्ता में आने के बाद अब धाराओं की बात करके जनता को गुमराह कर रही है ।दोनों ही पार्टियों के चाल-चरित्र को अब जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में दोनों को जबर्दस्त जवाब मिलेगा ।लुभावने वादे करके सत्ता हासिल करना ही इन पार्टियों का मकसद होता है । शनिवार के जिला परिषद की बैठक में नई रणनीति तय की जाएगी और भूमकाल दिवस की तैयारी के विषय में आम चर्चा होने की बात नेताओं ने कही ।प्रदर्शन में सोनाराम मुरामी, बुधराम वेक, वीरेंद्र बरसा,मुन्नाराम मंडावी, हिड़मा पोडियामी, कुबेर सिंह,मंगली पोडियामी, सोमड़ी, जोगी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने नारा बुलंद किया ।