जिया न्यूज:-रोहित चौहान सुकमा,

सूकमा:-केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 226 वी वाहिनी के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सेक्टर केरिपुबल के मार्ग निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव के साथ जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित पालेम ( माध्यमिक विद्यालय पालेम) पंचायत कुकानार में मेडिकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत कोरोना वायरस के संबंध में भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पुर्णतः पालन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग पंचायत जैसे पालेम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गॉव जग्गुमण्डा, बोगान पारा, सदरापाल, मारापारा, अमीरगढ़ पंचायत में कसनपाल, तथा जंगमपाल पंचायत से लख्खापाल इत्यादि गांवो से लगभग 300-400 पुरूषों, महिलाऐं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री कुलदीप कुमार जैन, कमाण्डेन्ट-226 वाहिनी ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सली अपने फायदे के लिए गरीब जनता एवं उनके बच्चों को गुमराह कर नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए भ्रमित करते हैं. इसके अलावा कमाण्डेन्ट महोदय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य न करे और आप सभी देश के विकास में भागीदार बने तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवायें एंव भारत सरकर/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाए तथा सेना एवं अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए उत्साहित किया और ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आप के साथ खड़ा है तथा हम आपकी मदद का हर संभव प्रयास करेगें आप लोग भी हमारा सहयोग करे। आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सिविक एक्शन प्रोग्यम के तहत ग्रामीणों को रेडियों. सोलर लालटेन एवं मच्छरदानी तथा वाटर फिल्टर आदि सामाग्री का वितरण किया गया। इसके साथ साथ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इस वाहिनी द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर इस वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच कर दवाईयां भी वितरित कि गई। इस कार्यक्रम में श्री कुलदीप कुमार जैन, कमाण्डेन्ट 226 वी चाहिनी, डॉ. अमित कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रजापति, सहा०कमा०, निरी0 / जीडी० विरेन्द्र कुमार यादव, सभी अधिनस्थ अधिकारी, सरपंच पालेग के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन एवं सी / 226 वाहिनी पालेम के सभी कार्मिक भी उपस्थित रहे।