जिया न्यूज़:-दिनेश//चन्दन-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा-प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले स्व0के0पी0शर्मा स्मृति साईकल रेस को दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।लंबे समय से चली आ रही साईकल रेस में 30प्रतिभागियों ने हिस्सा है । प्रथम विजेता को 10हजार रुपये और उपविजेताओं को 5000 व 2500और सभी प्रतिभाभागियो को सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा ।

इस साईकल रेस में विशेष बात यह होती है जब सारे दल एक मंच में होते हैं ।मंच में विराजमान कांग्रेस विधायक देवती कर्मा पूर्व नपा अध्यक्ष दीपक कर्मा तो भाजपा से मुकेश शर्मा, राजा शर्मा, ओजस्वी मंडावी,रामू नेताम, नपा अध्यक्ष पायल गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में रेस को रवाना किया गया ।समाचार के लिखे जाने तक प्रतिभागी वापस नहीं लौटे थे ।