जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
दंतेवाड़ा -कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते प्रशासन को सहयोग करने व्यापारी संघ ने रविवार को बंद का ऐलान किया ।पुलिस प्रशासन ने बंद के दौरान वाहन चालकों और आमजन को मास्क पहनने समझाइश देते दिखे ।सख्ती नहीं करते पुलिस कर्मी अलग अंदाज में दिखे ।

गीदम पुलिस सुबह से ही शहर में मुस्तैद दिखी और पेट्रोलिंग के जरिये लोगों को मास्क पहनने की अपील करते रही जिसका अच्छा परिणाम सामने आया ।गीदम बाजार पूर्णतः बंद किया गया है लेकिन साथ ही सब्जी, आदि सेवाओं के लिए गाइडलाइंस के अनुसार दूरी बनाकर शहर से दूर विक्रय किये जाने की छूट भी है ।

छत्तीसगढ़ के रायपुर,दुर्ग, बेमेतरा,सहित अनेक शहरों में कोरोना का तांडव जारी है जिसे रोकने एहतिहातन कम प्रसार वाले क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू, साप्ताहिक लॉकडाउन सहित मास्क बगैर घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है ।कोरोना के प्रति जागरूकता के मामले में जिला दंतेवाड़ा अग्रणी रहा है ।आमजन सरकार के गाइडलाइन्स का पालन करते हैं और यही पूरे छत्तीसगढ़ में किये जाने की दरकार है ।वैक्सीनेशन और सोशल डिस्टेंस से कोरोना को रोकने छत्तीसगढ़ तैयार दिखता है ।