October 4, 2023
Uncategorized

दंतेवाड़ा के ग्रामीण, टीकाकरण से कोसों दूर
दूरी को देखते हुए पीएचसी एवं सीएचसी में भी शुरू हो टीकाकरण – चैतराम अटामी

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दांतेवाड़ा:- भारतीय जनता पार्टी के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष ने टीकाकरण को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सत्ता के निर्देश पर टीकाकरण के आंकड़े पर आंकड़े जारी कर रही है। पर वास्तिविकता तो ये है कि क्षेत्र के ग्रामीण टीकाकरण से कोसों दूर हैं। अगर शहरों की बात छोड़ दें तो मुख्यालय से 5 किलोमीटर अंदर के कई गांवों मे 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण जिरो है। कोरोना टीकाकरण को लेकर केवल शहरों में ही उत्साह देखने को मिल रहा है। अंदरूनी क्षेत्रों में दूर दूर तक टीकाकरण का नामोनिशान नही है। श्री अटामी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण प्रशासन कि गलत व्यवस्थाएं हैं, जिन्हें सत्ता अपने मुताबिक चला रही है। वर्तमान में जिले के चार मुख्यालय में वेक्सीन सेंटर बनाया गया है। मुख्यालय से गांवों की दूरी 5 से लेकर 50 किलोमीटर तक है जहां इसकी जानकारी भी नही है। वहीं कुछ लोगों को जानकारी है भी तो लॉक डाउन के चलते आवागमन बंद होने से वेक्सीन लगाने से वंचित हैं। कई गांवों में वेक्सीनेशन को लेकर भी संशय बनी हुई है कि आज इतनी दूरी तय करने के बाद उन्हें टीका लग भी पायेगा या नही। भाजपा जिला अध्यक्ष अटामी ने कहा कि टिका लगवाने वालों की आने जाने की समस्या को देखते हुए कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकारण केंद्र बननी चाहिए। जिससे दुरानचल के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सके। वैसे ही ग्रामीणों को टिका लगवाने के लिए बड़ी मुश्किल से मनाया जा रहा है उस पर दूरी, टिका की कमी के चलते बैरंग वापस जाना उनके मनोबल को गिराने जैसा है।
उन्होंने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि क्षेत्र में स्थापित ब्लॉक मुख्यालय के टीकाकरण केंद्रों से गांवों की दूरी को देखते हुए आवश्यक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण प्रारम्भ की जाए।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई आयाम गढ़े-ओजस्वी भीमा मंडावी

jia

मितानिन कार्यक्रम जिला समन्वयक आनंद राव पर दो माह बीतने के बाद भी नही की गयी कार्यवाही महिलाओं के चरित्र पर खराब टिप्पणी करने का है आरोप

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!