जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिले में इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर के कारनामे सुर्खियों में है ।संविदा यह कर्मी सब पर भारी पड़ता दिख रहा है ।वजह भी है इसको विभाग के बड़े अधिकारी का संरक्षण ।जानकारी मिल रही है कि यह संविदा कर्मी विभागीय महिलाओं के साथ भी उचित व्यवहार नहीं करता और अधिकारी के घर का कामकाज सम्हाले रहता है मसलन मैडम को बाजार, अन्य खरीददारी, बच्चों का विशेष ध्यान यह संविदा कर्मी ही रखता है ।इतना सारा जवाबदारी निभाते इसके हौसले इतने बुलंद हो गए कि खुद को संविदाकर्मी होना ही भूल गए ।इसके खिलाफ रायपुर कार्यालय को शिकायत भी की गई थी लेकिन उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं होना साफ संकेत देता है कि इसकी पहुँच वाया अधिकारी मंत्रालय तक है । इस विषय में एसडीएम दंतेवाड़ा अविनाश मिश्रा ने कहा है कि प्रकरण की जांच की जा रही है जांच के बाद तथ्य आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।बताना लाजिमी होगा कि अनेक विभागों के बीच यह विभाग अबतक अपनी प्रतिष्ठा बचा कर रखा था, लंबे समय से इस विभाग के कोई विशेष समाचार नहीं आ रहे थे लेकिन अचानक ही इस प्रकार के मामले विभाग की साख पर दाग लगाते हैं ।ऐसे मामलों में दोषी पर त्वरित कार्यवाही कर विभाग अपनी प्रतिष्ठा बचा सकता है ।