जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बड़ाजी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक बूजुर्ग विगत 15 अक्टूबर से घर से लापता था, जहाँ परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, जहाँ गुरुवार को बूजुर्ग का शव कुआं में देखा गया, जहां पुलिस को सूचना दिया गया, शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया,
मामले के बारे में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिन्हा ने बताया कि झिमटु मंडावी 60 वर्ष जो मानसिक रूप से सही नही होने की जानकारी परिजनों ने बताई, 15 अक्टूबर को बूजुर्ग बिना किसी को सूचना दिए लापता हो गया, परिजनों के द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी, 21 अक्टूबर को गाँव के एक युवक ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया कि झिटकु का शव कुआं में है, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुँच शव को बाहर निकाले, वही पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम करवाया, और परिजनों को सौप दिया गया,