December 4, 2023
Uncategorized

पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला
स्वास्थ्य विभाग ने भी नही किया इलाज,
एफ आई आर, दर्ज पुलिस आरोपी की तलाश में

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर। बकावंड चौकी क्षेत्र के बदलावड में क्रिया कर्म में शामिल होने गए गए पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद सिर में गंभीर चोट आई, वही इलाज के लिए गए स्वास्थ्य केंद्र में ही बिना इलाज के ही उन्हें भगा दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकार ने बताया कि ससुराल में बड़े पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ पहुँचे थे, दाह संस्कार के बाद जब घाट नहाने के लिए सुबह जा रहे थे तभी पत्नी के बड़े जीजा शंकर बिसाई ने सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे सिर से खून बहने लगा, पत्रकार के साथ मारपीट होने के बाद जब ससुराल के लोग बचाने के लिए आये तो उनके साथ पत्रकार को भी गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
वही पत्रकार ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से शंकर बिसाई लगातार उसके ऊपर 3 बार हमला भी कर चुका है, आज भी उसने सुयोजित तरीके से पीछे से हमला करते हुए मारपीट किया गया,
घायल होने के बाद जब पत्रकार अपना उपचार करने के लिए बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो वहां डॉक्टर मौजूद नही थे, जिसके बाद उन्हें फोन करने पर 11 बजे आने की सूचना दी, वही मौजूद स्टाफ ने न तो ड्रेसिंग किया और ना ही इंजेक्शन लगाया, जब दवाई की बात कही तो उन्होंने अपने घर से लाने की बात कही, रक्तस्राव नही रुकने पर वे जगदलपुर आकर इलाज करवाया, इस मामले की जानकारी बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को भी दिया गया, जिसके बाद सीएचएमओ डॉ राजन ने पत्रकार को फोन लगाकर मामले की जानकारी पूछ अपनी इति श्री कर लिया। मामले में बकावंड चौकी में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related posts

सरकार के सपने को साकार करने पुरा जिला प्रशासन उतरा मैदान पर,
जिलाधीश दीपक सोनी के नेतृत्व में किया श्रमदान

jia

पीपल्स केयर सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे खुशियाँ बाटों अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया उनके जरूरत के सामान का वितरण

jia

डीआरजी के जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!