जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-आश्रित ग्राम से ग्रामपंचायत भी बन गया हल्बारास गायता पारा लेकिन 2012-13 में पंचायत कुआकोंडा ग्राम के अधीन हल्बारास गायता पारा में 10 लाख रुपये लागत से बनने वाला डब्ल्यूबीएम सड़क नहीं बन सका ।

भ्रष्टाचार के नमूने में यह भी एक नायाब रहा ।अनेक जनप्रनिधियों तक बात पहुचीं,समाचारपत्रों की सुर्खियां बनी लेकिन नहीं बन सका तो केवल सड़क ।पंचायत के कर्णधारों ने ऐसी जुगत जमाई कि ग्रामवासी आवाज़ उठाते रहे लेकिन टालते रहे ।ग्रामीणों का कहना है कि लीपा-पोती के अलावा कुछ भी नहीं हुआ ।केवल घोटाले ही किये गए ।ग्राम पंचायत कुआकोंडा ही इस निर्माण की एजेंसी थी ।

इस विषय में किसने क्या किया है यह आगामी अंकों में सिलसिलेवार प्रकाशित किया जाएगा ।बहरहाल, बरसात के दिनों में इस मार्ग पर दुपहिया भी बमुश्किल चल पाती है उम्मीद कि जाएगी कि अब नए पंचायत बनने के बाद पुराने घोटालों के राज भी खुलेंगे और रुका निर्माण कार्य चालू होगा ।