जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:- कांग्रेस के नेता दीपक सही मायने में एक सर्वमान्य नेता थे ।उनका अल्पायु में जाना कांग्रेस के साथ पूरे जिले की क्षति है ।भाजपा के जिलामंत्री सत्यनारायण महापात्र श्रद्धांजलि देते कहा कि उनके लगातार 3 बार के नगरपालिका अध्यक्षीय कार्यकाल में बिना भेदभाव के राजनीति से उपर उठकर काम करने की गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि रही । शहर के विकास,निम्न तबकों के बीच उनकी गहरी पैठ थी ।सभी के साथ सरलता से मिलने, समस्या को ध्यान से सुनने, निराकरण करने में शहरवासी बेहिचक उनके पास जाते थे ।उनके असमय चले जाने का गम जिले में दिख रहा है साथ ही कोरोना की गंभीरता को बयाँ करते एक सीख भी देता है कि बीमारी को हल्के में कदापि न लें और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें ।