- दिल्ली के विधायकों ने आज ली पद की शपथ
- सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली की शपथ ली
दिल्ली विधानसभा में जय बजरंगबली के जयकारे लगे हैं. दरअसल, विधानसभा में सोमवार विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी. तभी ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली हनुमान की शपथ ली. उनके शपथ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए.
सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हुआ था. सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शपथ ली. इसके अलावा बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज ने मैथिली भाषा मे शपथ ली. रिठाला से विधायक महेंदर गोयल ने ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वह गुरु का नाम लेकर शपथ ली.