जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिला कलेक्टर और विधायक के निरीक्षण के बाद फैसला भक्तों के पक्ष में आने से हर्ष है ।नेताओं के बयान, अधिकारियों के बैठकों, टेम्पल कमेटी की अनिर्णय की स्थिति को आखिरकार विराम लगाते जिला प्रशासन ने माईजी के कपाट नियम-निर्देशों के तहत खोलने का निर्णय लिया ।भक्तों सहित तमाम छोटे-बड़े मंदिर से जुड़े व्यापारियों के लिए बेहद सुखद खबर है ।कोरोना काल से आर्थिक रूप टूट चुके काम-धंधे अब पुनः गति में आएंगे ।आर्थिक हलचल बढ़ने से बाजार में रौनक होगी ।बहरहाल, विधायक दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और विपक्ष के नेताओं के आपसी तालमेल से मंदिर के कपाट खुल रहे है ।इस मामले में सभी की जीत होने से नवरात्र का यह पर्व अलग रंगत में होगा ऐसा भक्तगण कहते हैं ।