जिया न्यूज:-दन्तेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-आज माँ दन्तेश्वरी की पावन धरा दन्तेवाड़ा में देवुसिहं चौहान संचार राज्य मन्त्री, भारत सरकार का आगमन हुआ।
इस दौरान जिले के भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि,जिला पदाधिकारी,मोर्चाओं के प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, सह संयोजक,समस्त मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष व मण्डल पदाधिकारी, समस्त कार्यसमिति सदस्य,जनप्रतिनिधिगण,वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकर्ता बन्धुगण सभी ने दंतेवाड़ा में मन्त्री जी का बस्तर के प्रसिद्ध ढोल नृतक दल के अगुवाई में भव्य स्वागत किया। इस दौरे में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप एवं दंतेवाड़ा जिला प्रभारी सुभाऊ कश्यप उनके साथ मौजूद रहे | ज्ञात हो कि केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान 18 से 19 अप्रैल तक दन्तेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे एवं
विभिन्न शासकीय कार्य के साथ साथ पार्टी पदाधिकारी, समाज प्रमुख, विभिन्न संगठन एवं जनप्रतिनिधियों से भी करेंगे मुलाकात ।
भाजपा के कार्यकर्ता आगामी 2 दिनों से उनके दंतेवाड़ा प्रवास के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे एवं पार्टी द्वारा पूरे पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि पूरे प्रारूप के साथ पदाधिकारि उपस्थित रहे क्योंकी संभावनाएं हैं कि मंत्री जी पदाधिकारियों की बैठक भी ले सकते हैं |