जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिला पुलिस दंतेवाड़ा ने स्थानीय बैंक चौक में वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई ।मास्क नहीं पहने वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही का असर दिखने लगा है ।उप निरीक्षक उमेश सिंह और साथी कर्मी आशीष नाग के नेतृत्व में सुबह से ही चालानी कार्यवाही कर समझाइश देते रहे ।

बताना जरूरी है कि दंतेवाड़ा जिले में भी कोरोना ने फिर से आमद दे दी है ।वैक्सीन के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखना जरूरी है लेकिन लापरवाह लोग ऐसा नहीं करते फलस्वरूप कड़ाई करना होता है ।बहरहाल, ऐसे कड़ाई का स्वागत भी अधिकतर करते हैं ।