जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन की ओर से सोमवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें मेकाज में लबें समय से सेवा दे रहे संचालक सह प्राध्यापक पैथोलॉजी डॉक्टर अविनाश मेश्राम व कोरबा में पदस्थ डॉक्टर बड़गैया प्रभारी अधिष्ठाता को इधर से उधर किया गया है, जहां डॉक्टर मेश्राम को प्रभारी डीन बनाकर भेजा जा रहा है वही डॉक्टर बड़गैया को प्राध्यापक छत्तीसगढ़ अनुविज्ञान संस्थान बिलासपुर भेजा गया,
बताया जा रहा है कि बस्तर में जिस समय मेडिकल कॉलेज को सौगात मिली थी उस दौरान महारानी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अविनाश मेश्राम को शासन द्वारा नई जिम्मेदारी देते हुए अधीक्षक के पद में स्थापित किया था, जहां लबें समय तक सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण बिलासपुर कर दिया गया था, वहां भी सेवा देने के बाद शासन द्वारा उन्हें वापस मेकाज में पैथोलॉजी विभाग के संचालक सह प्राध्यापक के पद पर बैठाया गया, वही अब शासन ने दुबारा डॉक्टर मेश्राम को नई जवाबदारी सौपते हुए उन्हें प्रभारी डीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का प्रभारी डीन बनाया गया है,