December 4, 2023
Uncategorized

थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत चल रहे आई पी एल सट्टा का हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सदा नन्द कुमार के निर्देश पर ताबड़ तोड़ कारवाही

Spread the love

जिया न्यूज:नारायणपुर

नारायणपुर थाना में लगभग 50 लाख के सट्टा जप्त कर कारवाही की गई

नारायणपुर:-थाना नारायणपुर एरिया में क्रिकेट आई पी एल में की कारवाही हेतु नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सदा नन्द कुमार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे उक्त निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र तथा आसपास क्षेत्र में लगातार पता तलाश की जा रही थी दिनांक 30/03/2022 को बखरुपारा नारायणपुर रोहन तिवारी के मकान में पैसा लगाकर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल रहे सटोरियो के सम्बन्ध में मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर थाना नारायणपुर से विशेष टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया था इसी क्रम में बखरूपारा नारायणपुर में रोहन तिवारी के घर में चल रहे आई पी एल सट्टा के आरोपी गड़ (01) रोहन तिवारी पिता जीतेन्द्र तिवारी निवासी सोनपुर रोड नरायणपुर (02) गोपाल कोर्राम पिता नड़गू राम निवासी सरगीपाल कोंडागांव (03) विनय यादव पिता विजय यादव निवासी सरगीपाल (04) हीरा लाल पात्र पिता केशव पात्र निवासी सरगीपाल कोंडागांव (05) गजेंद्र साहू पिता महेश राम साहू निवासी माझी पारा नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 13 नग बड़ा मोबाइल ,06 छोटा मोबाइल ,01 टी वी ,डी टी एच ,रिमोट ,06 चारजर ,हेडफोन 06,रजिस्टर 06,पेन 03,पावर बैंक 02,लैपटॉप ,की बोर्ड,माउस ,1 मोटर साइकिल ,रकम 3323 रूपये ,तथा 50 लाख के सट्टा को जप्त कर 4 ( क ) जुआ एक्ट की कारवाही की गई उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक टी एस नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर ,सब इंस्पेक्टर विकास देशमुख ,सहा0 उप0 निरि0 नरेटी , प्रधान आर0 सुजीत,आर0 सुरेंद्र आर0 सुरेंद्र,स0उ0नी0 रूमंत देवांगन की भूमिका सराहनीय रही!

Related posts

सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस नन्हे मुन्हे बच्चों ने किया स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा धारण

jia

Chhttisgarh

jia

कटेकल्याण एरिया के मारजुम से एक इनामी नक्सली गिरफ्तार
पहाड़ी का आड़ लेकर बाकी नक्सली फरार

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!