November 28, 2023
Uncategorized

पीपल्स केयर सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे खुशियाँ बाटों अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया उनके जरूरत के सामान का वितरण

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-पीपल्स केयर सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे खुशियाँ बाटों अभियान के तहत पीपल्स केयर सोसायटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के सहयोग से पुराने कपड़े, खिलौने, स्कूल बैग का वितरण किया गया।

यह सभी सामान लोगो द्वारा पीपल्स केयर सोसायटी को दिये गये थे। और इन सामानों को आज गीदम ब्लॉक के अंदरूनी गांव बागमुण्डी, कंडोली व वाहनपुर मे जनपद सदस्य संकू राम एवं बागमुण्डी के सरपंच कोवासी जी की उपस्थिति में बांटा गया। जिसमे पेंट, शर्ट, साडिया, बच्चो के कपड़े, खिलौने, स्कूल बैग आदि वितरित किये गये। जिन्हें पाकर सभी ग्रामीण माताये, बहने, बुजुर्ग, बच्चे खुश नजर आये।

गौरतलब हैं कि इस खुशियाँ बाटों अभियान की शुरुआत 26 जनवरी को माँ शंखनी महिला उत्थान केंद्र हीरानार से पीपल्स केयर सोसायटी द्वारा की गईं थी l तथा पीपल्स केयर के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी ने अपील की थी कि जो भी पुराने कपड़े, किताब, खिलोने हो वो हमें दे ताकि हम जरूरतमंदो तक पहुंचा सके। बहुत से लोगो ने इस कार्य की सराहना करते हुये सोसायटी को सहयोग भी किया। इस कार्य में पीपल्स केयर के ओम सोनी, सुधीर नाग, गुंजन शर्मा तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के दिलीप असरानी, विशाल जैन, विष्णु शिवहरे, प्रीतेश अवस्थी आदि उपस्थिति रहे।

Related posts

सुकमा व् नारायणपुर जिला के
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षकगण को बैच लगाकर दी गई पदोन्नति।

jia

जकांछ ने सरकार को फिर लिया आड़े हाथ,फर्जी मुठभेड़ फर्जी गिरफ्तारी का लगाया आरोप
कांग्रेस और बीजेपी दोनों आदिवासियो के विरोधी,दोनो के शासन काल में हुए फर्जी एनकाउंटर और केस–सुजीत कर्मा

jia

अनजान लिंक पर क्लिक मतलब पैसा गायब
पैसों का लालच देकर करते है ठगी, गूगल पे, फोन पे का देते है ऑफर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!