जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागांव:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शनिवार एवं रविवार को शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित कर कार्यालयीन समय को 10:00 बजे से 5:30 बजे तक किए जाने के आदेश के बाद कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को निश्चित समय पर आने के सख्त निर्देश दिए गए थे ताकि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
जिलाधीश के निर्देश पर सभी कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा समय से कार्यालय आने की जांच की जा रही है। जिसके तहत अब तक 63 कर्मचारियों को जांच के दौरान उपस्थित ना होने पर नोटिस दिया गया है
गुरुवार को जिला कार्यालय में भी संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी द्वारा 10:00 बजे से जांच प्रारंभ की गई। जिसमें 24 कर्मचारियों को समय पर अनुपस्थित पाया गया। जिनके विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। इसमें कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के 04, कार्यालय सहायक संचालक जनसंपर्क के 02, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शाखा के 03, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के 03, कार्यालय परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 04, कार्यालय बाल संरक्षण इकाई के 06, एवं कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारिता के 01 कर्मचारी के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। इन सभी कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतुष्टिप्रद जवाब ना मिलने पर इनके विरुद्ध आधे दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में भी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदारों द्वारा विकासखंड स्तरीय कार्यालयों में जाकर जांच की जा रही है तथा सभी देरी से आने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत गुरुवार एवं शुक्रवार के दौरान एसडीएम केशकाल डीडी मंडावी द्वारा जनपद पंचायत केशकाल तथा मनरेगा शाखा में जांच के दौरान क्रमशः 09 तथा 06 कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया। वही केशकाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में जांच के दौरान क्रमश 06 तथा 03 लोगों को अनुपस्थित पाया। वही बडेराजपुर में तहसीलदार शांतनु तारम द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की जांच की गई जिसमें 09 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं फरसगांव में जांच के दौरान परियोजना अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय बंद पाए गए। इन सभी के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम कोण्डागांव गौतम चंद पाटिल द्वारा भी खंड शिक्षा अधिकारी, कृषि कार्यालय तथा खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय तथा फ़रसगांव एसडीएम सीके ठाकुर द्वारा खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय की जांच की गई।