जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं रह गया है.
इस के माध्यम से अनेकों लोगों की कई समस्यायें हल हो रही हैं।
ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में जिला मुख्यालय के पास ग्राम भगदेवा का प्रकाश में आया है.गाँव की परित्यक्ता महिला ने जिला प्रशासन को बताया कि वह अपने दो मासूम बच्चों के साथ लॉकडाउन के चलते दाने-दाने को मोहताज है.जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधीपु पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर विकास खण्ड कार्यपालन अधिकारी अमित भाटिया ने तत्काल गाँव पहुच कर वस्तु स्थिति की जांच की व एक हजार रुपये व पचास किलो चावल महिला को उपलब्ध कराया।
महिला के नाम पर पृथक से राशन कार्ड न होने के चलते राशन व शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.जिसकी जानकारी होने पर तुरन्त राशनकार्ड बनाने का आदेश पारित करते हुए मुख्यमंत्री सुखद सहारा पैन्शन योजना से भी जोड़ा गया।
कठिन समय में मिली मदद के लिए महिला द्वारा जिलाधीश महोदय व प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।