जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा- कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-जिला काँग्रेस कमेटी की प्रवक्ता शिल्पा देवांगन ने आप पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर स्थानीय विधायक सह प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लगाये आरोपों पर पलटवार करते हुऐ कहा कि आप पार्टी द्वारा जिले में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का मौन समर्थन करने की बात बिलकुल निराधार है.
शहर में स्वछता श्रीगांर योजना में बने कुल छः सुलभ शौचालय हैं जिनका रख रखाव नगरपालिका परिषद द्वारा किया जाता है और अभी परिषद में भाजपा के जनप्रतिनिधि काबिज हैं.राजस्व निरीक्षक सुब्रत विश्वास द्वारा जो भूमि से समबन्धित अवैध कार्य को अंजाम दिये जाने व शहर में शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शाला शुरू किये जाने का विरोध करना उनकी विकास विरोधी मानसिकता का परिचायक है।
अध्यक्ष ने कहा कि विधायक मोहन मरकाम की बढती लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा के साथ मिल कर आप पार्टी मिथ्या भ्रामक प्रचार कर रही है,क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य हो रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है।