

दंतेवाड़ा/गीदम,
जिला स्तरीय कंवर समाज का वार्षिक स्नेह और परिचय सम्मेलन गोंडवाना भवन टेकनार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नरोत्तम ठाकुर शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.एन.साय पूर्व तहसीलदार व डॉ.रामेश्वरी पैकरा जिला आयुर्वेद अधिकारी,श्रीमती शांति कवर व्याख्याता, ए.पी.साय समाज सेवी, गंगाराम, रेखालाल चन्द्रवंशी, उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में समाज प्रमुखो के द्वारा अपने उदबोधन में समाज के विभिन्न गतिविधियों व समाज के उत्थान के लिए तथा समाज को नई पहचान देने के लिए संगठित औऱ सामजस्य रखने की बात कही गयी । इस वार्षिक स्नेह एवं परिचय सम्मेलन में सामाजिक उत्थान पर चर्चा के साथ-साथ ड्राइंग, रंगोली, खेलकूद की प्रतियोगिताये आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय कंवर समाज दंतेवाड़ा के पदाधिकारी पूरन सिंह दीवान अध्यक्ष,ज्ञानप्रकाश उपाध्यक्ष,संजीव पैकरा सचिव,हेमंत ठाकुर कोषाध्यक्ष, शिवकुमार कंवर कार्यक्रम संचालक, पंकज पैकरा, घनश्याम दीवान,नीर सिंह कंवर,रामचंद्र कंवर, संतोष पैकरा, नेतराम कंवर,सुकदेव साय व अन्य का विशेष योगदान रहा।