जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-जनपद पंचायत गीदम के सदस्य व अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति जिला दंतेवाड़ा के सदस्य के रूप में कार्यकर रहे राजेश कश्यप ने अपने जुड़े हुये राजनीतिक दल के प्राथमिक व सक्रिय सदस्य व राजनीतिक दलों से जुड़े संगठनों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी राजनीतिक दल से जुड़े रहे वहां उनके नाम पर जिस भी रूप में नाम अंकित हो उसे शून्य कर दिया जाये। और उनके कारण किसी भी दल के किसी भी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिये भी उन्होंने सभी से क्षमा याचना की है।उन्होंने कहा कि वह भविष्य में केवल स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। व अपने परिवार व समाज को अपना समय देंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में बहुत सी उपलब्धियों को पाया है और विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधि के रूप में व उनके संगठन में कार्य किया है। और अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ पालन किया है। लेकिन अब वह आगे का समय अपने परिवार व समाज को देने के कारण वह अब राजनीतिक दलों उनके संगठनों को पूर्ण रूप से छोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने पार्टी और संगठन में उनके नाम का उपयोग ना करें। गौरतलब वर्तमान में राजेश कश्यप अनुविभाग स्तरीय वन अधिकार समिति जिला दंतेवाड़ा के सदस्य और जनपद पंचायत गीदम के सदस्य के रूप में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इससे पहले वे पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी के पहले कार्यकाल में उनके निज सहायक, सरपंच संघ गीदम के सचिव,अविभाजित कासोली ग्राम पंचायत के उपसरपंच व भाजपा के मंडल महामंत्री का भी दायित्व निभा चुके है। कासोली व हीरानार क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती हैं।