जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिलामंत्री भाजपा सत्यनारायण महापात्र ने डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों का आभार मानते कहा कि वैसे तो हर दिन डॉक्टरों के लिए समर्पित है लेकिन समय के साथ एक विशेष दिन को मनाए जाने का रिवाज चल पड़ा है ।चिकित्सकों के कोरोनाकाल मे किये कार्य के आगे सभी नतमस्तक हैं अपनी जान की परवाह न करते जिस प्रकार से लोगों की जान बचाई है और कई चिकित्सक तो अपनी जान भी गवां बैठे ।ऐसे धरती के देवदूतों के लिए शब्द ही नहीं है जो इनको परिभाषित कर सके ।जिले के समस्त डॉक्टरों को धन्यवाद देते जिलामंत्री ने शुभकामनाएं दी ।