जिया न्यूज:-इशू सोनी-बीजापुर,
बीजापुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर 01 मई को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने अपने निवास में श्रमवीरों को सम्मानपूर्वक उनके साथ बैठकर बोरे बासी संग चटनी एवं प्याज का आनंद उठाया। इस अवसर पर विधायक मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए कहा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश की आहार एवं संस्कृति को बरकरार रखने एवं हर वर्ग के सम्मान के हितैषी है।
जिले के अधिकारियों में भी श्रमिक दिवस को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। डीएफओ अशोक पटेल, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, जिला कोषालय अधिकारी मनोज कुमार नारंग, मुख्यकार्यपालन अभियंता (पीएचई) जगदीश कुमार एवं मुख्यकार्यपालन अभियंता (लोकनिर्माण विभाग) सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बोरे बासी का आनंद लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो एवं विडियों साझा करते हुए श्रमवीरों को सम्मानित किया।