जिया न्यूज़:-बीजापुर,
बीजापुर-बीती रात लगभग 7.30 बजे बीजापुर जिले के तालनार में नक्सलियों ने फिर खूनी खेल खेला ।क्षेत्र के मृदुभाषी, मिलनसार जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की नक्सलियों ने हत्या कर दी ।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम 5 बजे तक बुधराम गीदम में अपने दिनचर्या के कामकाज निपटाते देखे गए थे अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि गीदम से ही उनकी रेकी की जा रही थी ।शाम 7.30 वे अपने गृहग्राम तालनार पहुँचे और भोजन के बाद जैसे ही घर के बाहर कुर्सी पर बैठे घात लगाए नक्सलियों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।करीब 10-12 की संख्या में पहुँचे नक्सलियों ने पहले टंगिया, फरसे से हमला करने के बाद गोली भी चलाई पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही वे वापस गए ।क्षेत्र में विकास के लिए संघर्ष करते उनका प्रभाव नक्सलियों को नागवार गुजरा और इस तरह के वारदात को अंजाम दिया ।समय-समय पर नक्सली अपनी करतूतों से उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करते हैं और जनप्रिय लोगों को निशाना बनाते रहे है ।बहरहाल,नक्सलियों के इस हरकत से क्षेत्र में दहशत है और बुधराम कश्यप के खोने का गम भी तालनार में दिख रहा है ।