जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,

कोण्डागांव:-पुलिस द्वारा मनाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष कोण्डागांव देवचंद मातलाम एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी (भा0पु0से0) द्वारा बाल गृह कोण्डागांव के 62 बच्चों के साथ एसपी कार्यालय में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा देवचंद मातलाम को रक्षासुत्र बांधा गया एवं मातलम द्वारा बच्चो को अपने सपने के मुताबिक मेहनत करने की सलाह दी, पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को एसपी कार्यालय का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं बच्चो से बातचीत कर प्रोत्साहित करते हुए सही व गलत काम में अंतर करना व गलत काम नहीं करने की सलाह दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डाधुर कॉलेज कोण्डागांव में जाकर कॉलेज के बच्चो के साथ बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कॉलेज के बच्चे एसपी के कॉलेज मे जाने से अत्यंत प्रसन्न हुए पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को कैरियर गाइडेस दी एवं कॉलेज के बच्चो को अपना लक्ष्य निर्धारित करने व अपने लक्ष्य के हिसाब कड़ी मेहनत करने की बात कहीं गई एवं लक्ष्य प्राप्ति तक एकाग्र मन से मेहनत कर उच्च पदो पर जाने, नशे से दूर रहने, बड़ो का आदर करने व सोशल मिडिया का सिमित उपयोग करने की सलाह दी। सायबर क्राईम, मानव तस्करी, यातायात नियमो का पालन करने जैसे अन्य कानूनी जानकारी भी कॉलेज के बच्चो को दी गई।
इसी तरह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. भुनेश्वरी पैकरा द्वारा बाल संरंक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, एव यूनीसेफ की टीम के साथ मिलकर महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आड़का छेपड़ा पारा, कोण्डागांव में विभिन्न खेल जिसमें उॅची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, रीले रेस का आयोजन कर बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान बच्चो को गुड टच, बैड टच, सायबर सुरक्षा एवं बच्चो की सुरक्षा के लिए बने कानून की जानकारी दी गई।