जिया न्यूज:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-जिला पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले की सभी थाना क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 2 दिनों में कुल 22 प्रकरणों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी है।
फरसगांव अनुभाग में एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में थाना फरसगांव के 02 प्रकरण में 10 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी, थाना बड़े डोंगर के 02 प्रकरण में 07 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी, केशकाल अनुभाग में एसडीओपी भूपत धनेश्री के नेतृत्व में थाना केशकाल के 02 प्रकरण में 08 पाव अवैध शराब के साथ 02 आरोपी, थाना विश्रामपुरी के 01 प्रकरण में 04 लीटर अवैध शराब के साथ 01 आरोपी, थाना ईरागांव के 03 प्रकरण में 09 लीटर अवैध शराब के साथ 03 आरोपी,थाना धनोरा के 02 प्रकरण में 04 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी,
कोंडागांव अनुभाग में एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार के नेतृत्व मे थाना कोंडागांव के 03 प्रकरण मे 10 लीटर अवैध शराब के साथ 03 आरोपी, थाना माकडी के 04 प्रकरण में 14 लीटर अवैध शराब के साथ 04 आरोपी, मर्दापाल अनुभाग में उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना मर्दापाल के 02 प्रकरण में 09 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेंद्र मंडावी, अर्चना धुरंधर, सुनील खेस, हरिनंदन सिंह, विनोद साहू, देवेंद्र दर्रो, सोनसिंह सोरी एवं उपनिरीक्षक गुलाब टंडन, प्रेम शंकर ठाकुर एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।