जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कटेकल्याण जनपद के अधीन ग्राम पंचायत मारजुम में मूलभूत समस्या बनी हुई है ।जनपद अध्यक्ष राधिका पोडियाम उपाध्यक्ष जितेंद्र सोरी ने पंचायत में पहुँचकर रहवासियों से उनका हाल जाना ।ग्रामीणों ने बताया कि अनेक अभावों में मुख्य रूप से पेयजल है ।मनरेगा के कार्यों, बिजली की समस्या, प्रमुख है ।आंगनबाड़ी में शौचालय, स्कूल भवन को मरम्मत की जरूरत प्रतिनिधियों ने बताई ।आज के समय मे भी यहाँ के लोग पीने के पानी के लिए कुओं पर निर्भर है ।

सरकार के दावों का पोल इन ग्रामों में दिखता है ।उपाध्यक्ष सोरी ने प्रतिनिधि को बताया कि आगामी दिनों में ऐसे पंचायतों में सघन दौरा कर लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का काम किया जाएगा ताकि सरकार को भी जमीनी हकीकत मालूम हो और उसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य किये जायें ।अमूमन देखा जाता है कि संवेदनशील क्षेत्रों में कागजी खानापूर्ति कर दिया जाता है और इसी तरह पंचायतों में भ्रष्टाचार पनपता है ।बताना जरूरी है कि मारजुम और चिकपाल में ग्रामवासियों ने लगातार पंचायतकर्मियों के खिलाफ असंतोष जाहिर किया था ।उम्मीद की जाएगी कि इन पंचायतों में विकास क्षेत्र के निवासियों के इच्छा मुताबिक हो ।अन्यथा पंचायतराज की कल्पना बेमानी होगी ।