जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-बस्तर साँसद माननीय दीपक बैज दंतेवाड़ा जिले के मदाड़ी से वापसी के दौरान गीदम रेस्ट हाउस में दिव्यांग क्रिकेटर मडड़ा राम से मुलाकात की मुलाकात के दौरान मडड़ा राम ने रायपुर जाकर सचिन तेंदुलकर से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की और रायपुर तक पहुंचने के लिए संसाधन की कमी बतायी जिसे सुनने के बाद साँसद दीपक बैज ने रायपुर तक पहुँचाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।