जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के दूरस्थ अंचल पखनार सेक्टर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाजार पारा की दिव्यांग खूटो कवासी पिता हालड़मा कवासी उम्र 28 वर्ष ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाई। गौरतलब है कि खूटो कवासी शारीरिक रूप से दिव्यांग है परंतु उनके हौसले इतने बुलंद है कि वह खुद चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुची व कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। जोकि सभी लोगों के लिये एक प्रेरणा है। दिव्यांग खूटो कवासी ने आज बस्तर अंचल की जनता को एक संदेश देने का काम किया है कि मैं दिव्यांग होने के बाद भी वैक्सीन लगाने आ सकती हु तो आप सब क्यों नहीं। आप सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद पहुच कर टीकाकरण करवाये। और इस लड़ाई में सरकार का साथ दें। दिव्यांग खूटो कवासी ने सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को गोंडी बोली में संदेश दिया कि सभी अपना टीकाकरण करवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर डॉक्टर डी राजन ने एक दिव्यांग के हौसले और जब्बे को सलाम करते हुये आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग इस टीकाकरण में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं और टीकाकरण करवाये।