जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन,
दंतेवाड़ा-वार्ड क्रमांक 14 में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ निवासरत दिव्यांग प्रियंका नाग मुफलिसी में दिन काट रही हैं ।तमाम दावे और वादे धरातल पर कैसे होते हैं इसकी बानगी इस प्रकार के मामलों में दिखती रहती है ।

आँकड़े तो सरकार और प्रशासन जारी कर देती है लेकिन कसर बाकी ही रहती है ।विवाहिता दिव्यांग के दो बच्चे भी है ।अब तक सरकार की ओर से इस परिवार को कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है ।जाहिर है जब परिवार का राशनकार्ड ही नहीं बना है तो बाकी सुविधाओं की उम्मीद ही नहीं की जा सकती ।किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज जरूरी होता है ।समाचार के माध्यम से परिवार आशान्वित है कि इन्हें भी मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिलेगा ।