जिया न्यूज:-आशीष परिहार-कांकेर,
कांकेर:-छत्तीसगढ़ एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 15वी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सत विजय आडोटोरियम सेक्टर 5 भिलाई मे किया गया था। जिसमें प्रदेश एवं विभिन्न जिलों के 223 मुक्केबाजो ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता मे कांकेर जिला बॉक्सिंग संघ (इंडियन फाइट स्कूल ) के चार खिलाडीयों सीनियर वर्ग मे समीर मरकाम, प्रांजल सिन्हा, मिहिर पोटाई, सब जूनियर वर्ग मे दिव्यांश अवस्थी बॉक्सिंग कोच शिवम ठाकुर के नेतृत्व मे हिस्सा लिया। जिसमें सब जूनियर 55-58 कि.ग्रा. वजन वर्ग मे सेंट माइकल स्कूल 9वी के छात्र दिव्यांश अवस्थी ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले एवं विद्यालय का नाम गौरान्वित किया।
दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक शिवम ठाकुर को दिया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम भिलाई नीरज पाल छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष आर राजेंद्रन एवं महासचिव डॉ. दुर्गेश अवस्थी के द्वारा किया गया।