जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष श्री मृणाल राय जी ने केक काट कर बौद्ध समाज के साथ मनाया अम्बेडकर जयंती ।
नगर की प्रथम महिला एवं पार्षद राजेन्द्र मृणाल राय ने महिलाओं को पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहन ।

दंतेवाड़ा:-14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे नागार्जुन बौद्ध विहार समिति में किरंदुल के नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रथम महिला राजेन्द्र मृणाल राय जी की गरिमामय उपस्थित में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 131वां जयंती मनाया गया । जिसमें पूर्व संध्या को बौद्ध समाज के महिलाओ द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई एवं उसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष श्री मृणाल राय जी द्वारा बौद्ध समाज के उन बच्चो को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष की परीक्षा में 80% से अधिक अंक हासिल किए है । कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा बाबासाहेब की जीवनी पर प्रकाश डाली गई और जिन्हें श्रीमती राजेन्द्र मृणाल राय जी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । समाज के सदस्यों द्वारा केक काटने के पश्चात अतिशबाजी भी की गई और बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने एवं अच्छे समाज के निर्माण हेतु संकल्प लिया गया ।।