जिया न्यूज:-आशीष परिहार कांकेर,
कांकेर:-छग प्रदेश एम्योचर बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक इस्पात क्लब सेक्टर 4 भिलाई मे सम्पन्न हुई।
छत्तीसगढ़ मे बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से ओलंपिक संघ के महासचिव बशीर अहमद खान, वीरेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह, बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर राजेंद्रन, प्रदीप राय, तीरथ रावत, केके शर्मा, कुलदीप सोनकर, चूड़ामणि, नन्दू रामटेके, अशोक व छग प्रदेश एम्योचर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी की सहमति से कांकेर के वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच डॉ. दुर्गेश अवस्थी को छग प्रदेश एम्योचर बॉक्सिंग एसोसिएशन में कार्यवाहक सचिव मनोनित किया गया। जिसके लिए जिले के खेल प्रेमीयों एवं मित्रो ने बधाई दी।