जिया न्यूज़:-मुनेश सिंह लखीमपुर खीरी,
धर्मापुर -निघासन:-खबर निघासन के ग्राम पंचायत धर्मापुर की है जहाँ पर इस बार पंचायत में 5 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिसमें डॉ राजकुमार सिंह ने 551 वोटो से विजय हासिल की ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने धर्मापुर पंचायत से 551 वोटो से जीत हासिल की हैं
जीतने के बाद डॉ ने सभी का आशिर्वाद लिया मंदिरों में भी पूजा अर्चना की
डॉ के जीतने के बाद पूरी पंचायत में खुशी का माहौल लोग अपने पास से बाट रहे हैं लड्डू
एक एक करके घर जाकर दे रहे हैं बधाई जैसे जैसे मतपेटी खुलती गई किसी के चहरे पर खुशी तो किसी के गम बढ़ता जा रहा था
लेकिन सभी ने पुलिस अधीक्षक जी व कोविड 19 की नियमो का पालन किया
जसविंदर सिंह जी, जस्सा सिंह जी ,परसराम सिंह जी ,खेम सिंह जी, सोबरन सिंह जी माँ शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शुभम कुमार यादव जी , श्याम प्रकाश जी ,मुनेश सिंह (पत्रकार),अकलिम, रेडी,धीर सिंह संतकुमार सिंह व सभी ग्रामपंचायत वासियो ने शुभकामनाएं दी