जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने जंगल में दो निजी वाहन चालकों के बीच चल रहे पुराने विवाद के चलते मंगलवार को एक चालक ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे निजी वाहन से ही मेकाज लाया गया, जहां उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए निजी एंबुलेंस वाहन चलाने वाले हरी ने बताया कि उसके यहां पर हुकुम सिंह नामक युवक वाहन चलाने का काम करता था, बीते कुछ दिन पहले हुकुम सिंह व एक अन्य ड्राइवर कृष्णा के बीच में विवाद हो गया था, जिसमें कृष्णा के द्वारा हुकुम सिंह को किराया ज्यादा लेने व ग्राहकों को कम पैसे में बाहर ले जाने की बात को लेकर गाली गलौज भी किया गया था, जिसमें विवाद बढ़ गया था, मामले में कुछ दिन के बाद सब ठीक चल रहा था, लेकिन मंगलवार को अचानक जैसे ही हुकुम सिंह पामेला जंगल में गया की अचानक कृष्णा नामक युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया, इस घटना में हुकुम सिंह के हाथ, कमर के नीचे आदि जगह चोट आई, जिसे उपचार के लिए घायल अवस्था में मेकाज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया,