जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

दंतेवाड़ा-लॉकडाउन के तीसरे और नवरात्र के आठवें रोज जिले को बारिश की सौगात मिली ।लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत पाई ।कोरोनाकाल में घरों में कैद लोगों को आसमानी ओले ने उमंग भर दिया ।व्यापार नगरी गीदम की फिजा कुछ समय के लिए ही सही लेकिन बदल गई है ।तेज अंधड़, ओले गिरने से कुछ छोटे व्यापारियों,झोपड़ियों को जरूर नुकसान भी होता है ।यकायक होने वाले तेज हवाओं से निम्नवर्ग के लोगों को परेशानी होती है ।बहरहाल, तेज धूप में कोरोना रोकथाम में लगे मैदानी पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अमले को सबसे अधिक राहत होगी ।लेकिन गर्मी के बारिश के बाद उमस भी होती है ऐसे में जरूरी तैयारी नगरवासी करते हैं ।