जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-18 जनवरी को प्रवीर वार्ड SLRM सेन्टर में स्वच्छता दीदियों को अनुपयोगी सूखा कचरा(झिल्ली, पन्नी, रैपर आदि) को छोटे टुकड़ों में काटकर 1 या 2 लीटर के खाली बोतल में अच्छे से जमा करने का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कचरे से ठोस भरे बोतल को बाद में दिवाल निर्माण या अन्य कार्यों में निगम के द्वारा उपयोग किया जायेगा। साथ ही स्वच्छता दीदियों को आज से अपने घर का अनुपयोगी सूखे कचरे को घर में ही खाली बोतल में पैक करने निर्देशित किया गया।