जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-एक ऐसा युवा जनप्रिय नेता को संभाग ने खोया जिसकी भरपाई संभव ही नहीं है ।आज उनके सम्मान में राजनीतिक विरोधियों की आँखे नम है ।

मोबाइल स्टेटस में कई विरोधी दल के नेताओं ने उनकी तस्वीर लगा रखी है ।बस्तर टाइगर के पदचिन्हों पर चलते अपने व्यवहार से सभी के चहेते रहे दीपक के चले जाने सेपूरा प्रदेश गमगीन है ।

नगरपालिका अध्यक्ष रहते समान भाव से काम करने वाले नेता के नही रहने का गम सभी के दिलों में हैं ।आज दोपहर तक उनके पार्थिव काया को गृहग्राम फरसपाल लाये जाने की खबर है पश्चात सारे कर्म, अनुष्ठान किये जायेंगे जिसकी प्रतीक्षा में पूरा शहर है ।