जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार बोमड़ा कोवासी ने आगामी अप्रैल में होने वाली जनगणना के विषय में शिक्षित युवाओं को अहम जिम्मेदारी निभाने का अपील करते कहा कि जनगणना फार्म भरने आपके घर पर आए कर्मियों के साथ सजग होकर कार्य करें ।फार्म में सभी कालम का अंकन सही प्रकार से भरकर आश्वस्त हो जाय ।कालम में जाति,संस्कृति, कार्य परम्परा आदि पूर्वजों के मार्ग के अनुसार भरें ।बहकावे में न आकर पुराने रिकॉर्ड जैसे जमीन के कागज, दाखिल खारिज में दर्ज अनुसार ही भरें अन्यथा अंतर होने पर आने वाली पीढ़ी को उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है ।उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें आई थी उसी के आधार पर जागरूक होना जरूरी है ।कुछ स्थानों पर पेंसिल से फार्म भरें जाने की सूचनाएं आती है जो बिल्कुल गलत है ।जनगणना में दर्ज करने वाले कर्मियों को पेन से फार्म खुद के समक्ष सही भरने को अवश्य कहे ।यदि पूर्वजों के अनुसार दर्ज पूर्व के आंकड़े गलत पाएं जाते हैं तो उसे सुधार करावें ।अपनी परंपरा संस्कृति से अलग न भरें ।देखा गया है कि अज्ञानतावश या षड्यंत्र से दाखिल खारिज या मिसेल से अलग जनगणना फार्म में भर दिया जाता है जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ी को झेलना पड़ता है ।आप सभी शिक्षित युवाओं से आग्रह है कि भ्रम में न पड़े जागरूकता का परिचय देवें और आने वाले जनगणना में अपना योगदान देवें ।