November 30, 2023
Uncategorized

बास्तानार ब्लाक के तिरथुम में हुई अंगना में शिक्षा कार्यक्रम
एक दिवसीय माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-सोमवार को विकासखण्ड बास्तानार के तिरथुम में संकुल सिलकझोडी,कोड़ेनार,तिरथुम के प्राथमिक शालाओं के शिक्षको व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों के माताओ के साथ एक दिवसीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओ का उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बहुत सारे गतिविधियो का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 3 से 7 वर्ष तक के बच्चों को सीखने हेतु भाषा व गणित के आधार को मजबूत करना है ताकि व आंगनबाड़ी से जब शाला में प्रवेश करें तो उसे बेसिक जानकारी अंक पहचान, जोड़ना, रंगों का पहचान, शारीरिक दक्षता में चलना,कूदना, दौड़ना,व सन्तुलित रहना आंगनबाड़ी से व माताएं घर मे ही बेसिक जानकारी देनी है एवं जब बच्चें शाला में प्रवेश ले तो उसे आगे की दक्षता सिखाया जाए, कक्षा दूसरी के बाद आज संकुल स्तरीय प्रशिक्षण लेकर सभी अपने अपने शाला व आंगनबाड़ी में नियमित करवाएंगे एवं इस कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ऑनलाइन प्रविष्ट भी करनी है , इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बास्तानार संजय ध्रुव द्वारा संकुलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमे कोडेनार संकुल के प्राशाला माटापारा,एवं माध्यमिक शाला तिरथुम में शिक्षा गुणवत्ता अत्यंत कमजोर होने के कारण कड़ी फटकार शिक्षको को लगाई एवं एक सफ्ताह के अंदर शाला व शैक्षिक गुणवत्ता दुरुस्त करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए अन्यथा उचित कार्यवाही होने के निर्देश दिए गए, इसी परिसर में चल रहे अंगना में शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधि में सक्रिय रूप से कार्य करने वाली माता श्रीमती मोती बेड़ता एवं सुनीता को पुरस्कार देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में संकुल समन्यवक कमलेश रामटेके, मास्टर ट्रेनर सविता ठाकुर,कु.डालेसवरी कुरेटि, पीलू राम महिलांगे ,व शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री युनिट-2 बारसूर का कलेक्टर दीपक सोनी ने किया निरीक्षण
महिलाओं से बात चीत करके बढ़ाया हौसला

jia

सट्टा पट्टी के साथ 4 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए
आरोपियों के पास से 17 हजार रूपये का सट्टा पट्टी बरामद

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!