जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-बिलासपुर में 3 से 6 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग की ओर से खेलते हुए बेसबॉल की टीम ने तीन रजत एवं एक कांस्य पदक जीता एवं कबड्डी की टीम ने बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर दंतेवाड़ा का मान बढ़ाया । एकलव्य खेल परिसर जावंगा में कबड्डी और बेसबॉल खेल होने से बच्चों को अब इसका फायदा मिलने लगा है । उक्त प्रतियोगिता के लिए एकलव्य खेल परिसर जावंगा के खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत की और सफलता हासिल किया । बेसबॉल में बालक 17 वर्ष में रजत पदक तथा 19 वर्ष में कांस्य पदक प्राप्त हुआ वहीं बालिकाओं में 17 वर्ष एवं 19 वर्ष में रजत पदक जीतकर मान बढ़ाया है । एकलव्य खेल परिसर से कबड्डी हेतु कोच मासाराम तथा बेसबॉल हेतु पीटीआई रजनीश ओसवाल बच्चों का मनोबल बढ़ाने बिलासपुर में उपस्थिति थे और जीत दिलाई । बच्चों के इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी, एसडीएम श्री अविनाश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, सहायक जिला खेल अधिकारी श्री सतीश श्रीवास्तव आदर्श विद्यालय बालूद के प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटे तमनार के प्राचार्य ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।