जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बीजापुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कुटरू निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही गर्भवती थी, जिसकी स्थिति खराब होने से 108 वाहन में मौजूद स्टाफ महिला को लेने के लिए घर गई, जहाँ महिला की हालत नाजुक होने के कारण ईएमटी ने सूझबूझ के चलते जंगल के बीच मे महिला का सफल प्रसव कराया, जहाँ माँ बच्चे दोनो सुरक्षित होने की बात बताई गई,

मामले के बारे में जानकारी देते हुए 108 के प्रभारी हेमराज सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कुटरू निवासी कांता यादव पति बंडू यादव जो की गर्भवती महिला है, 20 मई को कोरोना पॉजिटिव आयी थी, 7 माह गर्भवती होने के कारण उनको होमआईसोलेशन में रखा गया था, किन्तु आज जब उनको प्रसव पीड़ा चालू हुआ, तब 108 को सूचना दिया गया। 108 के ईएमटी रविन्द्र जेली और पायलट संदीप सैंड्रा उनके घर पहुंचे और मरीज को बीजापुर कोविड अस्पताल ले कर जा रहे थे कि कुटरू और गुदमा के बीच जंगल में उनका प्रसव पीड़ा बढ़ गया और ईएमटी रविन्द्र जेली ने अपने सूझबुझ से सामान्य प्रसव कराए और जच्चा – बच्चा दोनों को कोवीड अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराए अभी जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।
इस प्रकार 108 कि टीम इस महामारी में भी अपने पूरे लगन से काम कर रहे है एवं इनका काम सराहनीय है।