जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने जारी प्रेस नोट में बताया कि गुमलनार में इंद्रावती एरिया कमेटी 16 और दंतेवाड़ा डीआरजी के बीच फायरिंग में कोंडागांव निवासी रामकु पांच लाख इनामी नक्सली मारा गया ।डॉ0 पल्लव ने बताया कि खून के धब्बों से अनुमान है कि और भी माओवादी घायल हुए होंगे।मारे गए नक्सली के पास से पिस्टल,5 किलो आईडी, पिठ्ठू बरामद किया गया ।अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की यह कार्यवाही पुलिस महकमे के लिए बड़ी सफलता है ।